बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भ्रष्टाचार के मामलों में सजायाफ्ता हैं। जेल में पिछले दिनों उनका स्वास्थ्य खासा खराब होने के बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर इन दिनों वे रांची के एक अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं तो दूसरी तरफ उनके परिवार की आपसी कलह भी लगातार परवान चढ़ रही है। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकार करने को राजी नहीं हैं। इतना ही नहीं अब उन्होंने अपनी नवविवाहिता पत्नी संग तलाक की अर्जी अदालत में डाल लालू यादव के समक्ष नई चुनौती खड़ी कर दी है। तेज प्रताप का पत्नी संग अलगाव लालू यादव को खासा नागवार गुजरा है। इस बीच पार्टी के भीतर नए राजनीतिक समीकरण बनने की खबर आ रही है। जानकारों की मानें तो तेज प्रताप और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती एक टीम बना तेजस्वी के खिलाफ मोर्चाबंदी करने में जुट गए हैं। जाहिर है लालू प्रसाद और उनकी पत्नी राबड़ी देवी परिवार में बढ़ते अंतर्कलह से खासे परेशान हो चले हैं।
लालू परिवार का गहराता संकट
