मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के खिलाफ भाजपा से ज्यादा पार्टी के युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया मैदान में हैं। मुख्यमंत्री न बन पाने की कसर सिंधिया को लगातार पार्टी विरोधी बयानबाजी करने पर उकसा रही है।
पिछले सप्ताह दिल्ली में बुलाई गई समन्वय समिति की बैठक को बीच में छोड़ देने वाले सिंधिया से पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी खासी नाराज हो चली हैं। पार्टी सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ, सोनिया गांधी संग मुलाकात से खासे बोल्ड हो गए हैं।
उन्होंने सिंधिया को एक तरीके से चैलेंज करते हुए कह डाला कि यदि सिंधिया चाहें तो वे उनकी सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए स्वतंत्र हैं। खबर है कि यदि सिंधिया के सुर नहीं सधे तो इस वर्ष खाली होने जा रही राज्यसभा सीटो के लिए उनको नामित नहीं किया जा सकता है।